भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार की ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग’ में बड़ा फैसला ले ही लिया गया।देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में खरगोन के महेश्वर में हुई इस कैबिनेट बैठक में शराबबंदी पर यह निर्णय लिया गया।इसके तहत अब राज्य के 17 शहरों में शराबबंदी कर दी गर्द है।ये सभी 17 धार्मिक नगर हैं जहां अब शराब की ब्रिक्री नहीं की जाएगी। इन जगहों पर शराब बेचना और खरीदना दोनों पूरी तरह से गैर कानूनी होगा और ऐसा किए जाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 1 अप्रैल से इन जगहों पर पूरी तरह से शराबबंदी लागू कर दी जाएगी। सिर्फ यही नहीं, मध्य प्रदेश अब धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ़ बढ़ेगा।
इसके अलावा मंत्रियों को अपने विभाग में तबादले करने का अधिकार भी दिया गया है।विशेष हालातों में मंत्रियों को अपने विभाग में तबादले करने का अधिकार दिया गया है।आने वाले समय में विधिवत तौर पर तबादला नीति आएगी।