Dastak Hindustan

एयरटेल -जीओ के बाद Vi ने भी लॉन्च किया वॉइस-ओनली प्लान, तीनों में से किस कंपनी का रिचार्ज सबसे सस्ता? देखें लिस्ट

Airtel और Jio के बाद Vi ने भी वॉइस-ओनली प्लान लॉन्च कर दिया है।दरअसल TRAI ने पिछले महीने कंपनियों को ऐसे प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो डेटा यूज नहीं करते।

TRAI के आदेशों का पालन करते हुए Vodafone Idea (Vi) ने भी वॉइस-ओनली प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में केवल कॉलिंग और SMS भेजने की सुविधा मिलती है।इससे पहले Jio और Airtel भी ऐसे प्लान लॉन्च कर चुकी है। Vi जहां ऐसा एक प्लान लेकर आई है वहीं जियो और एयरटेल ने 2-2 प्लान लॉन्च कर दिए हैं।आइये जानते हैं कि TRAI ने क्या आदेश दिया था और इन कंपनियों ने कौन-कौन से प्लान लॉन्च किए हैं।

TRAI ने दिसंबर में दिया था आदेश

टेलीकॉम रेगुलेटर ने 23 दिसंबर, 2024 को 8 टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली रिचार्ज प्लान लाने का आदेश दिया था. इसके लिए कंपनियों को एक महीने का समय दिया गया था। TRAI ने कहा था कि कंपनियों को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी लाने होंगे जिनमें वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हो।ऐसे प्लान उन लोगों के लिए जरूरी हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती।फीचर फोन यूजर्स के साथ-साथ 2 सिम यूज करने वाले लोगों को भी इसका फायदा होगा।

Vi ने लॉन्च किया 1460 रुपये का प्लान

Vi ने 1460 रुपये का प्लान पेश किया है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं।100 फ्री SMS की लिमिट पूरी होने के बाद एक रुपये प्रति SMS का चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 270 दिन है।

Jio ने लॉन्च किए ये प्लान्स

जियो ने 458 और 1,958 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं।458 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें फ्री कॉलिंग और कुल 1000 SMS मिलेंगे।1,958 रुपये वाला प्लान 365 दिनों के लिए वैलिड होगा। इसमें फ्री कॉलिंग और कुल 3,600 SMS मिलेंगे।

Airtel भी लाई 2 प्लान

एयरटेल 509 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS ऑफर कर रही है।वहीं 1,999 रुपये के प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,000 SMS मिलेंगे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *