पिछले( दिल्ली) चुनाव (2020) की बात करें तो पांच साल पहले के चुनाव में 668 प्रत्याशी मैदान में थे ।वहीं, इस बार दिल्ली की 70 सीटों पर 699 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन (5 फरवरी) बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं ।दिल्ली चुनाव में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख निकल चुकी है। अंतिम दिन 20 लोगों ने अपने नाम वापस लिए लेकिन अब भी दिल्ली की 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नाम वापसी के सबसे ज्यादा केस दिल्ली की मुंडका और नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आए हैं ।यहां से 3 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया है ।हालांकि 57 विधानसभा ऐसी भी हैं। जहां से किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. दिल्ली का चुनाव इस बार बेहद खास होने वाला है।क्योंकि इस बार जितने उम्मीदवार मैदान में हैं उतने पिछले चुनाव में नहीं थे।