Dastak Hindustan

शेख हसीना ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अगर 20 मिनट लेट होते तो दोनों की हत्या हो जाती

बांग्लादेश (ढाका):- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने एक भावुक वीडियो में अपने और अपनी बहन की जान को लेकर बड़ा दावा किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि पिछले साल 5 अगस्त को ढाका से भागने से कुछ मिनट पहले उनकी और उनकी बहन की हत्या का प्रयास किया गया था।

शेख हसीना ने कहा हम दोनों सिर्फ 20-25 मिनट लेट होते तो हमारी हत्या कर दी जाती। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में कई बार उनकी जान को खतरा हो चुका है लेकिन भगवान की कृपा से वह हर बार बच गईं।

भारत में शेख हसीना के प्रवास की चर्चा लंबे समय से जारी है। भारत सरकार ने हाल ही में उनकी वीजा अवधि बढ़ाई है जिससे उनके भारत में रुकने को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। बांग्लादेश से भागकर वह हिंडन एयरबेस पहुंची थीं जहां से उन्हें दिल्ली में किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था।

उधर बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर चुके हैं, लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।शेख हसीना के इस वीडियो से बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और उनकी सुरक्षा को लेकर नए मुद्दे खड़े हो गए हैं। इस घटना से बांग्लादेश की राजनीति में भी गर्माहट बनी हुई है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *