मुंबई(महाराष्ट्र):-भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने की घोषणा ने हर किसी को चौंका दिया। ब्रिस्बेन के गाबा में टेस्ट मैच के बाद उन्होंने अपने इस फैसले का ऐलान किया हालांकि वे इस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनके इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अश्विन के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया।
रोहित शर्मा ने बताया अश्विन का फैसला
रोहित शर्मा ने कहा “अगर ऐश की बात करें तो वह अपने इस फैसले को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे। जब मैं पर्थ पहुंचा तो मुझे यह सुनने को मिला। मैं टेस्ट मैच के पहले तीन-चार दिनों में वहां मौजूद नहीं था लेकिन तब से यह फैसला उनके मन में था।”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा “इस फैसले के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। मुझे यकीन है कि जब ऐश खुद इसके बारे में बात करने के लिए तैयार होंगे तब वह कारण बताएंगे। वह टीम की जरूरत और परिस्थितियों को बखूबी समझते हैं। जब हम यहां आए थे तब हमें यह तय नहीं था कि कौन सा स्पिनर खेलेगा। हम बस परिस्थितियों का आकलन करना चाहते थे। पर्थ में हमारी बातचीत हुई थी और मैंने किसी तरह उन्हें पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए राजी कर लिया।”
रोहित ने अश्विन के फैसले का सम्मान किया
रोहित ने आगे कहा अश्विन ने शायद यह सोचा होगा कि अगर उनकी जरूरत नहीं है तो अलविदा कहना ही बेहतर है। हालांकि हम अब तक मेलबर्न नहीं पहुंचे हैं और यह नहीं जानते कि वहां की परिस्थितियां कैसी होंगी। लेकिन वह हमारे लिए हमेशा बड़े मैच विनर रहे हैं। इस तरह का बड़ा फैसला लेने का अधिकार उन्हें होना चाहिए। वह अपने मजाकिया स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं और बेहद दिलचस्प व्यक्तित्व के मालिक हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है।”
पिंक बॉल टेस्ट में खेलने का मौका मिला था
गौरतलब है कि अश्विन को पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था, जहां टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी। इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में उन्हें टीम में जगह मिली। अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारतीय टीम के लिए कुल 537 विकेट झटके हैं।