Dastak Hindustan

संजय सिंह ने BJP पर लगाया लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप, राज्यसभा में मचा शोर

नई दिल्ली:- मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव से पहले जानबूझकर पूर्वांचली और अन्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। संजय सिंह ने यह भी कहा कि अगर उन्हें सिर्फ 3 घंटे के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जिम्मेदारी दी जाए, तो वे सारे दोषियों को जेल भेज देंगे।

संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बनाकर दिल्ली में मतदाताओं को बांटने की कोशिश की। उनका दावा था कि पूर्वांचल के वोटरों को बीजेपी जानबूझकर कमजोर कर रही है। इस बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ।

संजय सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार की मंशा लोकतंत्र को कमजोर करने की है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में सत्ताधारी और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी बहस हुई।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *