गाबा (ऑस्ट्रेलिया):- गाबा, ब्रिस्बेन में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने मुश्किल हालात में बेहतरीन प्रदर्शन कर फॉलोऑन से बचा लिया। जसप्रीत बुमराह और डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को संकट से उबारा।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब की। टीम ने दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल (4 रन) का विकेट गंवा दिया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके। मध्यक्रम के बल्लेबाज भी कंगारू गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए।
जब भारत का स्कोर 8 विकेट पर 179 रन था और फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था तब जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 61 रनों की अहम साझेदारी की। बुमराह ने 38 रन बनाए जबकि आकाश दीप ने 27 रनों का योगदान दिया। इस साझेदारी के कारण ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन का मौका नहीं मिला। बारिश के कारण मैच में कई बार रुकावटें आईं जिससे ऑस्ट्रेलिया को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा।
गाबा का मैदान ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है लेकिन भारतीय टीम ने यहां कड़ा संघर्ष दिखाया। पांच मैचों की इस सीरीज में यह मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के पांचवें दिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा ताकि जीत का मौका बनाया जा सके।