Dastak Hindustan

अंकित राजपूत ने 31 साल की उम्र में क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी सीरीज खेल रही है जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्‍ट मैच गाबा में चल रहा है इसी बीच भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर आई। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 31 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया। उन्‍होंने अपने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

अंकित राजपूत का क्रिकेट करियर काफी दिलचस्प रहा लेकिन दुर्भाग्‍यवश उन्‍हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल सका। हालांकि आईपीएल में उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई और कई प्रमुख आईपीएल फ्रेंचाइजी में अपनी सेवाएं दीं। अंकित ने 2012-13 के रणजी सीजन में यूपी के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और वहां अपने करियर में 248 विकेट झटके।

राजपूत का आईपीएल करियर भी शानदार रहा जहां वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का हिस्‍सा रहे। हाल ही में वह लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम का भी हिस्सा थे। अब अंकित राजपूत ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद नए अवसरों की तलाश शुरू कर दी है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *