ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया):- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में तीसरे दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा। भारत ने लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर मात्र 22 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (5 रन), शुभमन गिल (10 रन), और विराट कोहली (3 रन) जैसे प्रमुख बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। विराट का हालिया फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इस साल उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 17 पारियों में सिर्फ 376 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 25.06 रहा। उनके बल्ले से केवल एक शतक और एक अर्धशतक ही निकला है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में केन विलियम्सन ने शानदार शतक जड़कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक था जिससे उन्होंने स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। स्मिथ ने हाल ही में अपना 33वां टेस्ट शतक लगाया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाकर मजबूत शुरुआत की। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में केवल 143 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 350 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
केन विलियम्सन ने दूसरी पारी में 156 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस सीरीज में उन्होंने अब तक 65.83 की औसत से 395 रन बनाए। हालांकि न्यूजीलैंड यह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुका है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेट और दूसरा टेस्ट 323 रन से जीता था।
क्रिकेट के फैब-4 में शामिल विराट कोहली इस साल टेस्ट में रन बनाने के मामले में काफी पीछे हैं। जहां केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ लगातार शतक जड़ रहे हैं वहीं कोहली का फॉर्म गिरावट पर है। जो रूट ने भी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। ब्रिस्बेन और हैमिल्टन के टेस्ट मुकाबलों ने यह दिखाया कि फैब-4 के अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले कोहली को अपने खेल में सुधार की जरूरत है।