Dastak Hindustan

गोरखपुर के लायबा शमीम और आराध्या गंगा ने आईआईटी परीक्षा में सफलता हासिल की

गोरखपुर (उतर प्रदेश):- गोरखपुर शहर के दुर्गाबाड़ी की रहने वाली लायबा शमीम जो स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में बायोलॉजी से 12वीं की छात्रा हैं ने हाल ही में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित आईआईटी परीक्षा में सफलता प्राप्त की। परीक्षा परिणाम के बाद वह टॉपर लिस्ट में शामिल हुईं और इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी माता सबाना कमर और भाई मो. कसान को दिया। लायबा ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य चाहते हैं कि वह डॉक्टर बनें और वह इस दिशा में अपनी तैयारी कर रही हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने भी उनकी सफलता पर बधाई दी है।

वहीं चौरीचौरा मुंडेरा बाजार की रहने वाली आराध्या गंगा ने भी आईआईटी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। आराध्या जो स्मारक इंटर कॉलेज में साइंस (पीसीएम) से 11वीं की छात्रा हैं ने यह परीक्षा पहली बार दी थी। उन्हें अपने मैथ विषय में विशेष रुचि है और उनका सपना इंजीनियर बनने का है। उनके परिवार के सदस्य खासकर उनके पिता राकेश कुमार जो बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं और माँ राधा देवी ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की। आराध्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कॉलेज के प्रिंसिपल हरिलाल और मां वैष्णो इंस्टीट्यूट के टीचर लक्ष्मण गुप्ता को दिया है।

देवरिया के अनमोल सिंह ने भी आईआईटी परीक्षा में टॉप किया है। अनमोल जो कृष्णा पब्लिक स्कूल में 8वीं के छात्र हैं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के प्रिंसिपल एलबी चौरसिया को दिया है। उनका फेवरेट विषय बायोलॉजी है और उनका सपना डॉक्टर बनने का है।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा सम्मानित

सभी टॉपर्स को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सभागार में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीएम प्रवीण कुमार और संपादकीय प्रभारी अमरेंद्र पांडेय ने उन्हें अवार्ड दिए। इन टॉपर्स के परिवार के सदस्य भी इस सम्मान समारोह में मौजूद थे।

लक्ष्मण कुमार गुप्ता, डॉयरेक्टर मां वैष्णो इंस्टीट्यूट ने इस सफलता पर कहा कि आराध्या ने बेस्ट रिजल्ट दिया और उन्होंने अवार्ड के रूप में एक टैबलेट प्राप्त किया। वहीं कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एलबी चौरसिया ने कहा कि इस सफलता से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है और वह टॉपर्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *