Dastak Hindustan

पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने उगला बड़ा राज, सांसद के समर्थक निकले आरोपी

पूर्णिया (बिहार):- राजनीति में अक्सर नए मोड़ सामने आते रहते हैं और अब सांसद पप्पू यादव के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिस शख्स ने पप्पू यादव को वीडियो के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी वह उनकी पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी (जाप) का ही एक पुराना समर्थक निकला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राम बाबू राय से पूछताछ की और उसने कई अहम खुलासे किए हैं।

राम बाबू ने बताया कि उसे सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह धमकी देने के लिए कहा गया था। इसके बदले उसे दो लाख रुपये देने की बात कही गई थी। पुलिस की पूछताछ में राम बाबू ने बताया कि उसे यह काम एक महीने पहले पप्पू यादव के करीबी समर्थकों ने सौंपा था। आरोपित ने दो वीडियो बनाए थे जिनमें से एक पप्पू यादव को भेजा गया था और दूसरा पुलिस के हाथ में है। यह वीडियो बनाने के बाद राम बाबू को दो हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे और उसे भविष्य में पार्टी में बड़ा पद देने का वादा किया गया था।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेश शर्मा ने बताया कि राम बाबू राय का लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से कोई संबंध नहीं है। पूछताछ में उसने यह बताया कि धमकी देने का मकसद पप्पू यादव की सुरक्षा में ‘जेड’ सिक्योरिटी दिलाना था ताकि सांसद की सुरक्षा कड़ी की जा सके। इसके लिए उसने जानबूझकर धमकी का वीडियो तैयार किया था।

पुलिस को दोनों धमकी भरे वीडियो मिल चुके हैं और अब आरोपी की ओर से जिन समर्थकों का नाम लिया गया है उनकी जांच भी की जा रही है। एसपी ने यह भी कहा कि आरोपी ने यह धमकी देने के लिए किसी अन्य व्यक्ति का नाम नहीं लिया और इस मामले में पूरी जांच जारी है।यह मामला राजनीति में नए सिरे से गुत्थियां पैदा कर रहा है और पप्पू यादव के समर्थकों और उनके विरोधियों के बीच नए सवाल खड़े कर रहे हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *