रायपुर (छत्तीसगढ़):- पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने 850 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके द्वारा अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के चौथे स्टेज को 40 दिनों में ठीक करने के दावे के बाद भेजा गया है। डॉ. कुलदीप सोलंकी जो सोसाइटी के संयोजक हैं ने इस दावे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि सिद्धू ने बिना कोई मेडिकल प्रमाण पेश किए यह दावा किया कि नवजोत कौर सिद्धू ने केवल डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर कैंसर को मात दी।
डॉ. सोलंकी के मुताबिक उनके पास सिद्धू और उनकी पत्नी के इलाज से जुड़े सारे दस्तावेज हैं लेकिन उन्होंने मरीज की गोपनीयता का सम्मान करते हुए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू से सात दिनों के भीतर इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो सोसाइटी 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपये) की क्षतिपूर्ति का दावा करने की चेतावनी दे रही है।
सोसाइटी का कहना है कि सिद्धू का यह दावा न सिर्फ कैंसर के मरीजों को भ्रमित कर रहा है बल्कि इससे एलोपैथी चिकित्सा पद्धति से उनका विश्वास भी उठ रहा है। यह बयान देश-विदेश में कैंसर के मरीजों के बीच गलत संदेश दे रहा है जिससे वे अपनी इलाज विधि बदलने की गलती कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने यह भी कहा कि सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के पास इस दावे को समर्थन देने के लिए कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं हैं।
इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण के लिए सोसाइटी ने सिद्धू से प्रेस वार्ता करने की मांग की है।