Dastak Hindustan

मुंबई एयर इंडिया की महिला पायलट सृष्टि तुली ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

महाराष्ट्र (मुंबई):- मुंबई के पवई इलाके में एयर इंडिया की महिला पायलट सृष्टि तुली (25) ने आत्महत्या कर ली। पवई पुलिस ने इस मामले में सृष्टि के बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित (27) को गिरफ्तार कर लिया है। सृष्टि के परिवार ने पंडित पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें उसने सृष्टि के साथ बदसलूकी की और मानसिक उत्पीड़न किया।

परिजनों का कहना है कि आदित्य पंडित सृष्टि से सार्वजनिक तौर पर चिल्लाता था और उसे नॉनवेज खाने से भी मना करता था। सृष्टि उस पर बहुत प्यार करती थी लेकिन पंडित के बुरे बर्ताव से वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी उत्पीड़न के संकेत मिले हैं।

परिजनों का यह भी आरोप है कि आदित्य ने सृष्टि का मर्डर कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। सृष्टि का शव सोमवार सुबह अंधेरी के मरोल इलाके में स्थित किराए के कमरे में मिला। पंडित भी पायलट बनने के लिए तैयारी कर रहा था।

रविवार रात जब सृष्टि ड्यूटी से लौटी तो आदित्य ने उससे झगड़ा किया। बाद में रात एक बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया। सृष्टि ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी, जिसके बाद आदित्य वापस कमरे पर आया। जब वह कमरे में घुसा, तो कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था। दरवाजा खोलने के लिए चाबी बनाने वाले को बुलाया गया और अंदर सृष्टि बेहोश पड़ी मिली। उसे सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पवई पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आदित्य को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है और सृष्टि के फोन की जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

सृष्टि तुली और आदित्य पंडित की मुलाकात दो साल पहले दिल्ली में हुई थी जहां दोनों ने कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग ली थी। सृष्टि पिछले साल जून में मुंबई आकर एयर इंडिया में जॉइन हुई थी। सृष्टि के चाचा विवेक कुमार तुली ने पंडित के खिलाफ आरोप लगाए हैं और बताया कि सृष्टि अपने काम के कारण अपनी बहन की सगाई में भी शामिल नहीं हो सकी थी। पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवाने ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *