महाराष्ट्र (मुंबई):- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है। इस दिन सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी वे थे जिनका चयन बड़ा उत्साह पैदा कर रहा है। दूसरे दिन कुल 3 भारतीय तेज गेंदबाजों ने बड़ी कीमतों पर बिकने का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आकाशदीप शामिल हैं।
दीपक चाहर – 9.25 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस): दीपक चाहर, जो अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे को इस बार मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दीपक की शुरुआती पावरप्ले में गेंदबाजी की धार को देखते हुए मुंबई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अब तक दीपक ने अपने आईपीएल करियर में 58 विकेट लिए हैं।
मुकेश कुमार – 8 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स): मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 8 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले कुछ वर्षों में मुकेश ने अपनी गेंदबाजी में शानदार सुधार किया है, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू में भी वृद्धि हुई है। दिल्ली ने उन्हें अपने पिछले सीजन के सैलरी पैकेज से दोगुनी कीमत पर खरीदा। मुकेश ने अब तक 24 विकेट लेकर अपनी स्थिति मजबूत की है।
आकाशदीप – 8 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स): आकाशदीप ने पिछले साल भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और इसके बाद उनकी कीमत में इजाफा हुआ। 2022 से आरसीबी का हिस्सा रहे आकाशदीप को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। आकाशदीप की गेंदबाजी ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और उनका प्रदर्शन आईपीएल में प्रभावी रहा है।
इन भारतीय तेज गेंदबाजों पर दूसरी दिन बोली में आए पैसों की बरसात यह दिखाती है कि आईपीएल के अगले सीजन में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।