लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 6 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए रखी है जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 3 सीटों पर अग्रिम स्थिति मिली है। इन चुनावों में सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद जिले के मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है। यहाँ पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में बीजेपी ने सेंधमारी कर दी है।
बीजेपी की जीत की ओर बढ़त
कुंदरकी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा के हाजी रिजवान को भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया है। कुल 6 राउंड की मतगणना के बाद हाजी रिजवान को केवल 4827 वोट मिले जबकि रामवीर सिंह को 30988 वोट मिले हैं। बीजेपी को यहां से जीत मिलती है तो यह 31 साल बाद कुंदरकी सीट पर उनकी वापसी होगी। रामवीर सिंह ने दावा किया है कि वे 50,000 वोटों से ज्यादा से जीतेंगे और कुंदरकी के सभी बूथों पर उनकी जीत होगी जिसमें सपा के अपने इलाके में भी एक बूथ पर उनकी जीत पक्की बताई जा रही है।
सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीजेपी ने वोट डालने में रुकावट डाली और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की। रिजवान ने कहा बीजेपी ने वोट ही नहीं पड़ने दिया अब हमें चुनाव प्रक्रिया पर विश्वास नहीं रहा है। यूपी पुलिस पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। उनका आरोप है कि चुनाव में बेईमानी हुई है और उन्होंने इस चुनाव को दोबारा कराने की मांग की है।
फूलपुर में भी बीजेपी के दीपक पटेल ने 2,000 वोटों की बढ़त बनाई है। ऐसे में आगामी परिणाम सपा के लिए और भी निराशाजनक हो सकते हैं। कुंदरकी सीट पर बीजेपी की बढ़त ने राज्य के राजनीतिक माहौल को हिला दिया है और आगामी दिन और भी दिलचस्प हो सकते हैं।