Dastak Hindustan

गोपालपुर में प्रेम संबंध के विवाद में युवती की हत्या, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश):-  मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी 23 वर्षीय शोभा की हत्या प्रेमी और पांच लाख रुपये के विवाद में की गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी गोविंद उर्फ रामू सहित पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या की इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। शोभा का शव एलाऊ क्षेत्र के गोपालपुर-हुसैनपुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जिससे हत्या का संदेह गहरा गया। शोभा गांव में संचालित एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य थी और गांव के गोविंद उर्फ रामू से प्रेम संबंध थे। आरोप है कि गोविंद उसे शादी का झांसा देकर उससे पांच लाख रुपये ले चुका था। तीन सालों तक दोनों के बीच इस राशि को लेकर कई बार झगड़े हुए थे और यही विवाद उसकी हत्या का कारण बना।

मृतका के भाई रमन ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को शोभा ने अपनी मां को फोन किया था जिसमें उसने बताया कि वह गांव के अंजुला के घर दावत खाने जा रही है और दावत के बाद अंजुला उसे घर छोड़ने आएगी। इसके कुछ देर बाद ही रमन को सूचना मिली कि शोभा का शव सड़क किनारे पड़ा है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर गोविंद उर्फ रामू, अंकी, शिव मंगल, शनि उर्फ गोलू और चंदन ठाकुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

 

 

 

 

 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *