लखनऊ (उत्तर प्रदेश)- उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र सियासी सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। मौर्य ने अखिलेश के भाषणों को लेकर कहा कि वह “मुँह में राम, बगल में छुरी” जैसे प्रतीत होते हैं। मौर्य का कहना था कि जनता अब सपा की पुरानी स्क्रिप्ट, जिसमें ‘ईवीएम खराब’ और ‘प्रशासन दोषी’ जैसे आरोप लगाए जाते हैं से बोर हो चुकी है।
मौर्य ने यह भी कहा कि सपा प्रमुख का मिर्जापुर में दिया गया भाषण हार के बाद की हताशा का प्रदर्शन था और जनता उनकी पुराने शासनकाल की नीतियों को अब भूलने वाली नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब विकास, सुरक्षा और मजबूत सरकार चाहती है न कि गुंडागर्दी और माफियाराज।
केशव मौर्य ने 2014 से 2024 तक के चुनावों में सपा के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए यह चेतावनी दी कि अगले चुनावों तक सपा का नामो-निशान मिट सकता है। मौर्य ने यह भी कहा कि अब सपा के लिए वक्त आ गया है कि वह अपनी हार मान ले और साइकिल की सवारी छोड़कर अपने घर सैफई लौट जाए क्योंकि 2027 तक शायद सपा के टिकट के लिए भी कोई नहीं रहेगा।इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है जहां दोनों प्रमुख दल अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।