सिवान (बिहार):- सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के विक्की कुमार शर्मा की हत्या के पांच दिन बाद उसकी बहन सावित्री की शादी शनिवार को राम जानकी मंदिर में सम्पन्न हुई। यह शादी गम और खुशी के मिश्रित माहौल में हुई जिसमें परिवार के सदस्य और गांव के लोग मौजूद रहे। विक्की की हत्या 11 नवम्बर को बेला गोविंदापुर गांव में तेज रफ्तार से बाइक चलाने के विवाद में की गई थी।
सावित्री की शादी राघो शर्मा के पुत्र रोहित कुमार शर्मा से तय थी लेकिन भाई की हत्या के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल था। इसके बावजूद विश्वकर्मा समाज और गांववालों की मदद से शादी के आयोजन को संभव बनाया गया। समाज के लोग दोनों परिवारों को समझाकर शादी के दिन का बदलाव नहीं होने दिया और इसे राम जानकी मंदिर में सादगी से सम्पन्न कराया गया।
शादी समारोह के दौरान विक्की की मां जो पांच दिन पहले अपने बेटे को खो चुकी थी गहरे दुःख में डूबी नजर आईं। शादी के दौरान बार-बार वह विक्की को याद कर रोने लगीं और जब बेटी की विदाई हो रही थी तो मां की चीत्कार से वहां उपस्थित लोग द्रवित हो गए।
इस घटना के बाद चार दिन बीतने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे परिजनों का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है। पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने के कारण परिजनों ने अपनी निराशा व्यक्त की है।