इटावा ( उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मोहल्ला लालपुरा में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है जहां एक सराफा कारोबारी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। घटना सोमवार रात की है जब कारोबारी की पत्नी रेखा और उनके तीन बच्चे भाव्या, काव्या और अभीष्ट मृत पाए गए।
हत्यारे ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी रेखा का गला रस्सी से घोंट दिया और उसके बाद बच्चों की हत्या की। उसने यह भी खुलासा किया कि वह खुद भी आत्महत्या करने की योजना बना रहा था लेकिन रेलवे स्टेशन के पास उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
कारोबारी ने बताया कि पिछले आठ-दस सालों से घरेलू उलझनें चल रही थीं लेकिन वह इन्हें किसी से साझा नहीं कर पा रहा था। दो साल से यह परेशानी और बढ़ गई थी। उसने बताया कि जब उसकी पत्नी ने पूछा था कि उसे क्या हो गया है और क्यों वह तनाव में है तो उसने कहा था कि वह खुदकुशी करना चाहता है। इस पर पत्नी ने कहा था अगर ऐसा है तो हमें भी संग ले चलो।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर के भूतल पर रेखा, भाव्या और बेटे अभीष्ट के शव पाए गए जबकि पहली मंजिल पर काव्या का शव पड़ा था। कारोबारी की आत्महत्या की कोशिश की वजह से घटना का खुलासा हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह मामला अब इटावा पुलिस के लिए एक जटिल जांच बन चुका है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या हत्यारे ने अपनी परेशानियों के कारण यह कदम उठाया या फिर इसके पीछे कुछ और वजह थी।