मुंबई (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई गोली मारकर हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम को उत्तर प्रदेश के बहराइच से 11 नवंबर को गिरफ्तार किया, जिसने अब पूछताछ में बाबा सिद्दीकी के मर्डर से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।
शूटर शिव ने मुंबई पुलिस को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उसे यह काम सौंपा था। इसी के साथ लॉरेंस गैंग से उसे क्या ऑर्डर मिले थे? उसके बारे में भी शूटर ने खुलासा किया है। शूटर शिव वो ही है जो बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद फरार हो गया था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में थी।
रविवार को बहराइच से गिरफ्तार किए गए शिव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता के बारे में मुंबई पुलिस को चौंकाने वाले जानकारी दी है। शूटर ने पूछताछ के दौरान बताया कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने उसे बाबा सिद्दीकी या उसके बेटे जीशान सिद्दीकी की हत्या करने का काम सौंपा था।
शूटर के मुताबिक जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने उसे हत्या का काम सौंपा था। निर्देश दिया था कि जो भी सबसे पहले मिले (बाबा सिद्दीकी या फिर जीशान) उसे गोली मार दें। पुलिस ने उसे पनाह देने और देश से भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों-अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेश प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया है।