प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):- महाकुंभ में इस बार भीड़ नियंत्रण के लिए 11 जिलों से आए पुलिस के 130 घोड़े भी लगाए जाएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों व इकाइयों से आने वाले इन घोड़ों की कमान 165 घुड़सवार संभालेंगे। 30 नवंबर तक इनकी आमद हो जाएगी और फिर इन्हें घाटों, पांटून पुलों व अन्य स्थानों पर अभ्यास कराया जाएगा।
महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसी को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरों के साथ तमाम हाईटेक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए परंपरागत तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसी के तहत इस बार मेला पुलिस के बेड़े में घुड़सवार पुलिस के घोड़ों व जवानों की संख्या में भी भारी इजाफा किया गया है।
इस बार कुल 130 घोड़े तैनात किए जाएंगे जिन्हें घुड़सवार पुलिस के 165 जवान नियंत्रित करेंगे। यह घोड़े मेरठ, अलीगढ़, आगरा, बरेली, कानपुर लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, पुलिस अकादमी मुरादाबाद व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सीतापुर से आएंगे। अफसरों का मानना है कि पांटून पुलों, संगम नोज व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घुड़सवार पुलिस की भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका होगी।
मेले में घुड़सवार पुलिस की कमान संभालने वाले पुलिस अफसर ने बताया कि 30 नवंबर तक घोड़े व जवान आमद करा लेंगे। इसके बाद से उनका अभ्यास शुरू करा दिया जाएगा। अगले एक महीने तक उन्हें मेले में भीड़ के लिहाज से संवेदनशील चिह्नित किए गए सभी स्थान से पूरी तरह परिचित करा दिया जाएगा।