Dastak Hindustan

इस महीने सिनेमाघरों में गदर मचाने आ रही ये मच अवेटेड फ़िल्में

नई दिल्ली :- दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर दोनों फिल्में देखने वाले सोच रहे हैं कि नवंबर का महीना खाली जाने वाला है तो ये उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी होगी क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के बावजूद इस पूरे महीने में एक-दो नहीं बल्कि 6 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यानी फिल्म प्रेमियों के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी। तो इंतजार किस बात का है आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं…

द साबरमती रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर बीती रात रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। आपको बता दें कि विक्रांत मैसी की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

आई वांट टू टॉक

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर फिल्मों में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसकी झलक उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के ऐलान से दी। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

धड़क 2

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ के बाद धर्मा प्रोडक्शन ने इसके सीक्वल की घोषणा की। कुछ समय पहले ही घोषित की गई इस फिल्म के लीड स्टार्स त्रिप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। यह फिल्म भी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नाम

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्म ‘नाम’ करीब 10 साल से अटकी हुई थी। हालांकि अब यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘नाम’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कंगुवा

साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगवा’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म इसी महीने 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त हाइप है। इतना ही नहीं ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

मेट्रो इन दिनों

निर्देशक अनुराग बसु की चर्चित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी नवंबर में आपका मनोरंजन करने आ रही है। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों से सजी यह रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *