Dastak Hindustan

आज ओटीटी पर खुलेगा मनोरंजन का पिटारा, रिलीज़ होंगी एक्शन-कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर ये फ़िल्में-सीरीज

नई दिल्ली :- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर फिल्मों और शोज की बरसात होने वाली है शुक्रवार 8 नवंबर को एक साथ 11 फिल्में रिलीज होंगी। इसमें कुछ बड़े शोज के नाम भी शामिल हैं जो ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में जो लिस्ट सामने आई है उसमें करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का नाम भी शामिल है। ये फिल्म किस ओटीटी पर और कब दस्तक देगी इसकी तारीख भी सामने आ गई है। इस बड़ी लिस्ट में कई और नाम भी सामने आए हैं। जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश हैं।

वेट्टइयान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टइयां’ का। ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म ‘वेट्टइयां’ शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ये फिल्म 10 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी अब ये फिल्म ओटीटी पर आने जा रही है इसमें राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर और फहाद फासिल ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ‘वेट्टैयान’ तमिल एक्शन से भरपूर है। फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो शहर में अपराध को कम करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *