हरदोई (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के राघोपुर पुलिस चौकी में एक औरत और युवक के संबंध बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला सही पाए जाने पर एसपी द्वारा थानेदार और चौकी प्रभारी को लंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एएसपी पश्चिम को मामले की जांच सौंपी गई है। एक सप्ताह में जांच के बाद एएसपी रिपोर्ट सौपेंगे।
पुलिस चौकी के बाथरूम में बना रहे थे संबंध
बताया जा रहा है कि महिला पुलिस चौकी में साफ सफाई करने के लिए आई थी। वही जो युवक वीडियो में दिखाई दे रहा है वह भी अक्सर पुलिस चौकी पर आया जाया करता था। दोनों पुलिस चौकी के समीप के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चौकी पर सन्नाटा होने की चलते दोनों बाथरूम में संबंध बना रहे थे।
इसी दौरान किसी तीसरे शख्स ने दोनों को संबंध बनाते हुए उनका वीडियो बना लिया। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी होने के बाद अधिकारी भी हैरान रह गए।
हैरान करने वाली बात यह भी है कि पुलिस चौकी परिसर में बने शौचालय में युवक एक औरत से संबंध बनाता रहा और इस दौरान वहां पर पुलिस कर्मी दिखाई नहीं दिए। सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि जब युवक संबंध बना रहा था तो पुलिसकर्मी कहां थे।