सिडनी ( ऑस्ट्रेलिया) :- ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अपने 13 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद मंगलवार को सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 वर्षीय वेड ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 225 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप के तीन संस्करणों में हिस्सा लेने वाले वेड की सबसे यादगार पारी 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में रही जहां उन्होंने शाहीन अफरीदी के ओवर में लगातार छक्के लगाते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। इस पारी में उन्होंने महज 17 गेंदों पर 41 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई की थी।
अपने करियर के दौरान वेड ने 36 टेस्ट मैच खेले जिनमें 29.87 की औसत से 1,613 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है जो उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में बनाया था। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 97 मैचों में 26.29 की औसत से 1,867 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 फॉर्मेट में भी वेड का प्रदर्शन शानदार रहा जहां उन्होंने 92 मैचों में 26.03 की औसत और 134.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,202 रन बनाए और तीन अर्धशतक भी जड़े।
हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वेड ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे और दुनिया भर की विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग्स में भी खेलते दिखाई देंगे। अपने संन्यास के साथ ही उन्होंने कोचिंग में करियर बनाने की योजना भी बनाई है। आगामी महीने में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 सीरीज में वेड को कोचिंग स्टाफ के साथ जोड़ा गया है, जिससे वह अपने कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे। वेड ने कहा कि पिछले छह महीनों से वह ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और चयनकर्ता जॉर्ज बेली के साथ कोचिंग के बारे में लगातार चर्चा कर रहे थे और यही उनका भविष्य का लक्ष्य है।
वेड ने कहा कोचिंग हमेशा से मेरे रडार पर थी और मैं खुश हूं कि मुझे इस दिशा में अच्छे अवसर मिल रहे हैं। मैं बिग बैश लीग और अन्य फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलता रहूंगा लेकिन अब एक खिलाड़ी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ कोचिंग पर भी ध्यान दूंगा।