कासरगोड (केरल):- केरल के कासरगोड जिले के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार रात को हुए धमाके में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा आधी रात 12:30 बजे के करीब हुआ जब वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के दौरान आतिशबाजी हो रही थी। इस आतिशबाजी के दौरान उठी चिंगारी पास में रखे पटाखों के गोदाम तक पहुंची और वहां विस्फोट हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस वार्षिक उत्सव के लिए मंदिर में करीब 1500 लोग उपस्थित थे। आतिशबाजी के दौरान चिंगारी पटाखों के भंडार तक पहुंची जिसके चलते वहां आग लग गई और एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। पुलिस के मुताबिक इस गोदाम में लगभग 25 हजार रुपए के पटाखे रखे थे जो आग लगते ही तेजी से फटने लगे। इस विस्फोट के कारण मौके पर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हुए।
ब्लास्ट के बाद घायलों को पास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को परियारम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जबकि अन्य कई घायलों का इलाज मेंगलोर, कुन्नूर और कासरगोड के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। कासरगोड के डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की देखरेख की।
इस हादसे के बाद मंदिर कमेटी के दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर कमेटी ने आतिशबाजी के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं लिया था।
सीपीआई (एम) के विधायक एम. राजगोपाल ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया और घटना की विस्तृत जानकारी के लिए जिला कलेक्टर से बात की। उन्होंने कहा कि घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि मंदिर में बहुत भीड़ थी और ब्लास्ट के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे ने केरल के कासरगोड में सुरक्षा उपायों और मंदिर आयोजनों में नियमों के पालन की जरूरत को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।