Dastak Hindustan

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस को मिलेगा करोड़ों का इनाम, करणी सेना के अध्यक्ष ने की घोषणा

नई दिल्ली :- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा में ऐलान किया गया है कि जो भी पुलिसकर्मी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई पर गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लगाते हुए यह ऐलान किया है।

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे एक वीडियो में गुजरात निवासी शेखावत यह घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई द्वारा कराई गई थी। जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। हमें भयमुक्त भारत की आवश्यकता है, न कि भयभीत समाज की।”

बताते चलें यह मांग करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के बाद की गई है। 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में कुछ हमलावर उनके घर में घुसकर उनसे बातचीत के दौरान उन पर गोलीबारी की जिससे उनकी मौत हो गई।

इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग के प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक टीवी इंटरव्यू में खुलासा किया कि गोगामेड़ी उनके काम में हस्तक्षेप कर रहे थे।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *