Dastak Hindustan

मोरनी जा रहे ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल के बच्चों की बस खाई में गिरी

मोरनी (पंजाब):- पंचकूला के मोरनी स्थित टिक्कर ताल जाते वक्त ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल के बच्चों से भरी बस खाई में गिर गई। घायल बच्चों को सेक्टर 6 अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के मालेरकोटला से स्कूल के बच्चे दो बसों में मोरनी घूमने आए थे। एक बस में 55 लड़कियां थीं और दूसरी बस में 45 लड़के थे। लड़कों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 14 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं।

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मलेरकोटला से दो टूरिस्ट बस में स्कूल के 100 बच्चे मोरनी घूमने के लिए आए थे। एक बस चालक मोरनी के टिक्करताल के पास पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से करीब 100 फीट नीचे जाकर पलट गई।

सूचना पाते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी बच्चों को बसों से बाहर निकल गया। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा घायलों को उपचार के लिए मोरनी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

धर्मेंद्र 50, विक्रम 18, सुखजीत सिंह 18, हरमन सिंह 16, जगदीप सिंह 35, कर्मवीर सिंह 15, रणबीर 16, जसजीत सिंह 18, दिलजोत सिंह 16, जेकरण 17, संदीप 33, वीर दविंदर 17, जपजीत 18, इंद्रजीत सिंह 17 सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती हैं। सतनाम सिंह 27 साल, जगदीप सिंह 35 और विनोद छाबड़ा 54 को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *