Dastak Hindustan

महिंद्रा और स्कोडा फॉक्सवैगन मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी

नई दिल्ली :- महिंद्रा और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन मिलकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EVs) बनाएंगी और इस साझेदारी का जल्द ही ऐलान हो सकता है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इस ज्वाइंट वेंचर के बारे में नवंबर की शुरुआत में ऐलान हो सकता है। इस ज्वाइंट वेंचर का शुरुआती फोकस फोक्सवैगन के MEB (मॉड्यूल इलेक्ट्रिक ड्राइव) प्लेटफॉर्म) के जरिए इलेक्ट्रिक एसयूवी (e-SUV) बनाने पर रहेगा। यह प्लेटफॉर्म फोक्सवैगन ग्रुप ने तैयार किया है। इसके जरिए दुनिया भर में कई पॉपुलर ईवी मॉडल्स तैयार किए जा चुके हैं जैसे कि Volkswagen ID.4, Audi Q4 e-tron, और Škoda Enyaq iV। इस प्लेचटफॉर्म के जरिए कार बनाने वाली कंपनियों को एक कोर टेक्नोलॉजी के जरिए कम लागत में प्रोडक्शन स्पीड बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने में मदद मिलती है।

Mahindra-Škoda VW ज्वाइंट वेंचर बनाएगी 3-4 इलेक्ट्रिक एसयूवी

जानकारी के मुताबिक हिंद्रा-स्कोडा फोक्सवैगन ज्वाइंट वेंचर तीन से चार इलेक्ट्रिक SUV मॉडल तैयार करेगी। ये गाड़ियां बैज-इंजीनियर्ड होंगी यानी कि एक ही कार को अलग-अलग ब्रांड नाम से बेचा जाएगा, जैसे टोयोटा और मारुति सुजुकी SUV सेगमेंट में मॉडल साझा करते हैं। इन इलेक्ट्रिक SUVs में से तीन फोक्सवैगन ब्रांड के तहत बेचें।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *