Dastak Hindustan

भारत और कनाडा के रिश्तों में एक बार फिर खटास, हत्या में भारतीय उच्चायुक्त के शामिल होने का लगाया आरोप

नई दिल्ली :- भारत और कनाडा के रिश्तों में एक बार फिर खटास पैदा हो चुकी है। कनाडा सरकार ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के उच्चायुक्त के शामिल होने का आरोप लगाया है। कनाडा ने दावा किया है कि आतंकी निज्जर की हत्या में भारत सरकार के अधिकारियों का हाथ है। ट्रूडो सरकार के इन दावों को भारत शुरुआत से ही बेबुनियाद बताया आया है।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि कनाडा ने पिछले साल एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारतीय अधिकारियों की संलिप्तता के आरोपों से संबंधित सभी जानकारी अपने ‘फाइव आईज’ (Five Eyes) भागीदारों, विशेष रूप से अमेरिका के साथ शेयर की है।

 दुनिया का सबसे बेहतरीन खुफिया विभाग

पीएम ट्रूडो के इस बयान के बाद अब सवाल ये है कि आखिर ‘फाइव आईज’ क्या है। वहीं, निज्जर हत्या मामले का इस पांच देशों के अलायंस वाली संगठन से क्या रिश्ता है? दरअसल, ‘फाइव आईज’ एक खुफिया संगठन है। इस अलायंस में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा शामिल है। इसे दुनिया का सबसे ताकतवर इंटेलिजेंस नेटवर्क माना जाता है। ये संगठन इन पांच देशों के साथ खुफिया जानकारी शेयर करती है। इस संगठन का सबसे बड़ा मकसद आतंकवाद को रोकना और नेशनल सिक्योरिटी के लिए काम करना है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *