नई दिल्ली :- आजकल हम अपने हर छोटे-बड़े काम के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। फोन हमारे साथ हर समय रहता है। कोई ऐसी जगह नहीं जहां फोन साथ नहीं होता फिर चाहे फिर वॉशरूम ही क्यों ना हो। अधिकतर लोग वहां भी फोन को साथ लेकर जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपने अभी कुछ खाने की बात की हो तथा अगले ही पल में फोन में हर जगह खाने की चीजें दिख रही हैं, ऐड्स, सोशल मीडिया पर रील्स सब उसी से रिलेटेड शो हो होता है।
क्यों हो रहा है ऐसा?
दरअसल आपके फोन के माइक्रोफोन सब सुनते हैं, इसलिए आप जो भी सोचते हैं उसी से रिलेटेड कंटेंट आपको दिखता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी होगी, जिससे आप अपनी सुरक्षा सीमित कर सकेंगे।
कैसे करें फोन में सेटिंग ?
आपके फोन में कई ऐप्स हैं जो लोकेशन, माइक्रोफोन तथा कैमरे को एक्सेस करते हैं। वो परफॉर्म करने के लिए आपसे परमिशन मांगते हैं और आप ऐप चलाने के लिए परमिशन दे भी देते हैं, लेकिन जब इन ऐप्स को परमिशन मिल जाती है तो ये सारे ऐप्स हमें ट्रैक करना शुरू कर देते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से बिना जरूरत की ऐप्स को दिए गए माइक्रोफोन एक्सेस को बंद करना होगा।