Dastak Hindustan

पोर्टल खुलते ही इंटर्नशिप ऑफरों पर टूट पड़े युवा

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 1.55 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। रविवार को यह जानकारी सूत्रों के माध्यम से मिली। स्कीम का लाभ पाने के लिए आवेदन का पोर्टल pminternship.mca.gov.in 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे रजिस्ट्रेशन के लिए खुल गया। योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए 1.25 लाख उम्मीदवारों का लक्ष्य रखा गया था।

सूत्रों ने बताया कि रविवार को पोर्टल पर 1,55,109 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 वर्ष तक की आयु के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। 80 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप पदों के लिए करीब 190 कंपनियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।

इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने वाली कंपनियों में जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इंटर्नशिप के अवसर 24 क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर मिलेगे।

इसके बाद यात्रा और पर्यटन ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।27 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। आठ नवंबर से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि दो दिसंबर से चयनित युवाओं की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *