गोवा: तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को वादा किया है कि अगर गोवा में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो हर महीने महिलाओं को 5000 रुपए खाते में भेजे जाएंगे। ममता की पार्टी ने इसे गृह लक्ष्मी योजना नाम दिया है। टीएमसी ने गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा, 3.5 लाख घरों की महिलाओं इस योजना के तहत लाभ ले पाएंगी। उन्होंने कहा, अभी भाजपा सरकार हर महीने महिलाओं को सिर्फ 1500 रुपए देती है। इस योजना का लाभ सिर्फ 1.5 लाख महिलाओं को मिल पा रहा है।तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी जी ने ऐलान किया है कि वह महिलाओं में समानता लाना चाहती हैं। और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह महिलाओं को हर परिस्थिति में लड़ने के लिए योग्य बना देंगी।