Dastak Hindustan

रावण जलने से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता हुई खराब

नई दिल्ली :- दशहरे पर हुई आतिशबाजी के कारण रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 224 दर्ज किया गया। यह इस महीने का सबसे अधिक एक्यूआई है। आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसका भी प्रदूषण पर असर पड़ा। सीपीसीबी ने सोमवार से गुणवत्ता में और सुधार की संभावना भी जताई है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह के एक्यूआई की तुलना करें तो सोमवार को यह सबसे अधिक 126 रहा। मंगलवार और बुधवार को इसमें बढ़ोतरी हुई और यह क्रमश: 167 और 164 दर्ज किया गया। लेकिन गुरुवार को एक्यूआई में फिर गिरावट आई और यह 132 पर आ गया। इसके बाद शुक्रवार को यह 141 और शनिवार को 155 दर्ज किया गया।

दिल्ली में कितना पहुंचा AQI लेवल

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के अनुसार, आतिशबाजी के धुएं के अलावा पराली जलाने से निकलने वाले धुएं की वायु प्रदूषण में हिस्सेदारी 0.442 प्रतिशत रही। वहीं, खुले में कूड़ा जलाने से निकलने वाले धुएं की हिस्सेदारी 1.896 प्रतिशत दर्ज की गई। एनसीआर में फरीदाबाद (177) और गुरुग्राम (169) को छोड़कर गाजियाबाद (265), ग्रेटर नोएडा (228) और नोएडा की हवा AQI 243 के साथ खराब श्रेणी में रही।

न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक आ गया था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के तापमान में भी जल्द ही कमी आएगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *