Dastak Hindustan

बाबा सिद्दकी हत्याकांड को लेकर बोले केजरीवाल, ‘ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज कायम करना चाहते हैं’

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या ने देशभर में दहशत फैला दी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता से बीजेपी के खिलाफ खड़े होने की अपील की है।

क्यों एक्टिव हो गए इतने सारे गैंगस्टर?

इसी क्रम में दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुंबई में भाजपा की सरकार है और आप कानून व्यवस्था की स्थिति देख सकते हैं, उनके नेता की हत्या कर दी गई है। दिल्ली में भी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है और यहां भी हालात मुंबई जैसे होते जा रहे हैं। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें अपना सारा समय राजनीति में बिताती हैं, उनके पास शासन के लिए समय नहीं है। हमें नहीं पता कि कार्रवाई होगी या नहीं, लेकिन क्या ऐसा हुआ है कि दिल्ली और मुंबई में इतने सारे गैंगस्टर सक्रिय हो गए हैं, क्या सरकार उन्हें बढ़ावा दे रही है? यह बहुत गंभीर स्थिति है।”

जांच में मुंबई पुलिस को सेल कर रही मदद

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मुंबई पुलिस को मदद करने मुंबई जा सकती है। स्पेशल सेल सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने उन्हें रोककर उनपर ताबड़तोड़ छह गोलियां चला दी थी।

घायल बाबा सिद्दीकी को उपचार के लिए तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि वारदात के तुरंत बाद दो बदमाशों को मुंबई पुलिस ने दबोच भी लिया है, तीसरा भागने में कामयाब हो गया था। उनके बारे में पुलिस को जानकारी मिल चुकी है। उसे दबोचने के लिए छापेमारी जारी है।

मुंबई जा सकती है स्पेशल सेल

सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल के पांच सदस्यों टीम मुंबई पुलिस को जांच में मदद करने मुंबई जा सकती है। सेल को शक है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे गैंगस्टरों के आपसी वर्चस्व हो सकता है। मुंबई पुलिस ने विभिन्न कोणों से मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया के जरिये लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने से हो सकता है कि किसी गिरोह को उनकी हत्या के लिए सुपारी दी गई हो।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *