Dastak Hindustan

आज बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, अखिलेश ने साधा निशाना

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बलरामपुर का दौरा करेंगे. यहां वे सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। 9800 करोड़ रुपये की लागत की इस योजना से 9 जिलों के 29 लाख किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है। उधर, आज सभी की नजरें किसान आंदोलन पर टिकी हैं। सरकार से लिखित प्रस्ताव मिलने के बाद किसान संगठन आंदोलन वापसी के लिए तैयार हो गए।आज से किसान अपने अपने घरों का रुख करेंगे। उधर, दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर अपने मुद्दे के लिए आंदोलन कर रहे किसान आज से घर लौटने लगे हैं। हालांकि, राकेश टिकैत ने कहा, सभी किसानों के घर पहुंचने के बाद ही वे 15 दिसंबर को गाजीपुर बॉर्डर खाली करेंगे।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने 5 साल लगा दिए। 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा। विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *