नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामलों ने देश में एक बार फिर डर का माहौल पैदा कर दिया है। कोरोना की पिछले दो लहरों की तरह ही तीसरी लहर भी महाराष्ट्र पर हावी होती दिख रही है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 32 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 17 मामले अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में मुंबई में ओमिक्रॉन के 3 मामले सामने आए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई के अगले दो दिनों तक होने वाली सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए सभी तरह की सभाओं, वाहन रैलियों और विरोध मार्चों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को साढ़े तीन साल की बच्ची समेत ओमिक्रॉन के सात मामले सामने आए थे। इनमें से तीन केस मुंबई के हैं जिनकी तंजानिया, यूके औरदक्षिण अफ्रीका-नैरोबी की ट्रैवल हिस्ट्री है। यह सभी 48, 25 और 37 वर्ष की आयु के पुरुष हैं।