Dastak Hindustan

भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में आई खटास, रिश्तो में सुधार पर हो रहा काम

नई दिल्ली :- भारत और कनाडा के बीच रिश्ते में खटास आ गई है। लेकिन इस बीच एक खबर सामने आई है, जिससे इन दोनों देशों के रिश्ते में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है। भारत को लेकर कनाडा की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच दरार पैदा हो गई थी। इस मामले के बाद कनाडा की तरफ से पहला बयान सामने आया है। इस बयान में कनाडा की तरफ से कहा गया है कि, भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर कनाडा का रुख स्पष्ट है। कनाडा ने क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की बात कही है।

किस मुद्दे को लेकर कनाडा और भारत के रिश्ते में आई थी दरार 

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, निज्जर एक कनाडाई नागरिक था। इसके अलावा ये भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक था। कनाडा के विदेश मामलों के डिप्टी मिनिस्टर डेविड मॉरिसन ने ओटावा में फॉरेन इंटरफेरेंस आयोग के समक्ष उपस्थित होते हुए कहा कि कनाडा की पॉलिसी एकदम क्लियर है। भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *