नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने चार सौ विकेट पूरे कर लिए हैं।ऑफ स्पिनर लॉयन ने एशेज सीरीज में यह उपलब्धि अपने नाम की। नाथन लॉयन ने इंग्लैंड के डेविड मलान को अपना चार सौ वां शिकार बनाया। लॉयन चार सौ टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें स्पिनर हैं। अब तक कुल सत्तरह गेंदबाज चार सौ टेस्ट विकेट ले चुके हैं। नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार सौ विकेट का सफर तय किया है। चौंतीस साल के नाथन लॉयन पहले गैर-एशियाई ऑफ स्पिनर हैं, जिन्होंने चार सौ टेस्ट विकेट झटके हैं।अब तक कुल सात स्पिनर चार सौ या इससे अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं। इनमें से तीन स्पिनर तो भारत के ही हैं। भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन व हरभजन सिंह ऐसा कर चुके हैं। कुंबले तो छः सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं।