नई दिल्ली :- हीरो मोटर्स कंपनी समूह की ऑटो पार्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटर्स लिमिटेड ने 900 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के लिए दाखिल अपना आवेदन वापस ले लिया है। बाजार रेगलेटरी सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटर्स लिमिटेड ने आईपीओ की मंजूरी के लिए दायर किए गए अपने दस्तावेजों के मसौदे को वापस ले लिया है।
कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने की कोई वजह न बताते हुए कहा है कि उसने दस्तावेजों का मसौदा पांच अक्टूबर, 2024 को वापस ले लिया। बता दें कि कंपनी ने अपने दस्तावेजों के मसौदे में नए इक्विटी शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने और प्रमोटर्स फर्मों की तरफ से 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव रखा था। ओएफएस के तहत ओपी मुंजाल होल्डिंग्स 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेच रही थी, जबकि भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स 75-75 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही थीं। फिलहाल, कंपनी के प्रमोटरों के पास 91.65% हिस्सेदारी है।