रतन टाटा, जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में से एक हैं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाया। उनकी अस्पताल में मौजूदगी को लेकर कई तरह की चर्चाएँ हो रही थीं जिसके बाद उन्होंने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की।
रतन टाटा ने कहा, “मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और चिंता की कोई बात नहीं है।” उन्होंने बताया कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं बल्कि उम्र से संबंधित सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गए थे।
रतन टाटा की यह सफाई तब आई जब उनकी अस्पताल में उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सेहत ठीक है और कोई भी घबराए नहीं।
इसके साथ ही उन्होंने उन सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उनका यह बयान लोगों के बीच राहत लेकर आया है और अफवाहों पर विराम लगा है।