चंडीगढ़ (हरियाणा):- हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया लेकिन उससे राजनेताओं ने अपनी जुबान से सियासी शोले बरसाकर एक-दूसरे पर तीखा प्रहार किया। मौका था हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन और मंच पर थे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा। तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असम में कांग्रेस के लोग अब डर के मारे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाते। जो लोग ऐसे नारे लगाएंगे, उन्हें धक्का मारकर बाहर निकाला जाएगा। जैसे इजराइल में उग्रवादिओ के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, यहां भी वैसा ही होगा।
असम में अब कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाता है- सीएम हिमंता
मुख्यमंत्री हिमंता ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं असम से आता हूं और हमारे असम में भी राजनीति ऐसी ही थी जैसे आपके नूंह में हैं। हमारे असम में भी एक समय ऐसा था जब हर चुनाव के पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे। लेकिन हमने 3:30 साल की सरकार चलाई है और अभी हमने लोगों को इतनी प्यार और मोहब्बत दी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा वह लोग पूरी जिंदगी के लिए भूल गए हैं।