Dastak Hindustan

लगातार बढ़ रहा है राप्ती नदी का जलस्तर

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- राप्ती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। बुधवार शाम चार बजे बर्डघाट पर राप्ती नदी खतरे के निशान से 82 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। इस कारण कैंपियरगंज से लगायत बड़हलगंज तक परेशानी बढ़ गई है। सहजनवां क्षेत्र में आमी नदी भी कहर मचा रही है।

कई गांवों को मैरूंड घोषित किया जा चुका है। हालांकि राहत की बात यह है कि रोहिन नदी का पानी उतरने लगा है। बुधवार को रोहिन नदी के जलस्तर में चार सेंटीमीटर की कमी आई। नदी अभी खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। सरयू नदी में उतार जारी है तो कुआनो नदी मुखलिसपुर में खतरे के निशान के नीचे बह रही है।

सहजनवां संवाददाता के अनुसार सहजनवां ब्लाक में आमी नदी के पानी से गहिरा और चक चोहरा गांव मैरूंड हो गए हैं। सुथनी, कोडरी कला, तेलियाडीह आदि गांव प्रभावित हैं। पाली ब्लाक में आमी में बाढ़ से भुआ शहीद प्रभावित है तो पिपरौली में बनौड़ा, रखौना, कटका और जरलही गांव पानी से घिर चुके हैं।

कैली, बेलवाडाड़ी के करीब भी पानी पहुंच रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री देना तो दूर स्वास्थ्य टीम को भी नहीं भेजा गया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *