सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-सोनभद्र जिले के बेलाटांड ग्राम पंचायत में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बड़ा सवाल उठा हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन सफाई कर्मियों को तैनात किया गया गई है लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
इस बीच खंड विकास अधिकारी घोरावल नितिन कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों को तैनात करने के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं है लेकिन संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सफाई कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि लापरवाही बरती जाती है तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सफाई कर्मियों के तैनात न होने से यह सवाल उठता है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने का जिम्मा किसके भरोसे है?
एक और बड़ा मुद्दा यह है कि सरकारी गोदाम की जमीन पर कई सौ सालों से रावण दहन और रामलीला मंचन का कार्यक्रम होता आ रहा है लेकिन अब यह जगह सराबियो और मछली मंडी का अड्डा बन चुकी है। इसकी शिकायत कई जगहों पर की गई है लेकिन अधिकारी सक्रियता दिखाने को तैयार नहीं हैं।
यह सवाल उठता है कि क्या आला अधिकारी योगी सरकार की नीतियों पर पानी फेर रहे हैं? संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि सफाई कर्मियों को जल्द से जल्द तैनात किया जाए और ग्राम पंचायत में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए।