आरा (बिहार):- बिहार के आरा जिले में सोमवार को डीआइजी की कार में सीआरपीएफ की वर्दी पहन कर शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को कोईलवर पुलिस ने धर दबोचा है। इनमें से एक सीआरपीएफ का जवान है। यह उपलब्धि कोईलवर थाने को सोमवार की देर शाम मिली है।
खुफिया सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
शराब तस्करों के पकड़े जाने की बाबत अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम तीन बजे के करीब सूचना मिली कि पुलिस डीआइजी का लोगो लगी एक लग्जरी कार में दो लोग पुलिस की वर्दी में हैं। दोनों बनारस से पटना की ओर शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी।
गाड़ी में से 180 लीटर शराब बरामद
सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद कोईलवर थाने की टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कुल्हड़िया टोल के पास जाल बिछा दिया तभी आरा की ओर से एक लग्जरी कार आती हुई दिखी। कार के ऊपर रेड-ब्लू कॉशन लाइट वाला फ्लेशर लगा हुआ था, जबकि आगे-पीछे डीआइजी का आसमानी प्लेट पर स्टार लगा लोगो था और उसमें दो लोग सीआरपीएफ की वर्दी में बैठे हुए थे।