जयपुर (राजस्थान):- राजस्थान और उत्तर प्रदेश में शिक्षकों ने छात्राओं के साथ गलत काम किए। राजस्थान के टोंक में 50 साल का शिक्षक लईक अहमद गिरफ्तार हुआ है तो कानपुर की कोचिंग सेंटर में लेक्चरर साहिल सिद्दीकी भी पकड़ा गया। राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 2 अलग-अलग ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें टीचरों ने अपनी ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की हैं। राजस्थान के टोंक में 50 वर्षीय शिक्षक लईक अहमद कुरैशी ने अपनी छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाए। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी टीचर साहिल सिद्दीकी ने भी कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा से अश्लील हरकतें की हैं। दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पहला मामला राजस्थान के टोंक से है। यहाँ के थानाक्षेत्र निवाई में एक सरकारी स्कूल है। इसी स्कूल में 50 वर्षीय लईक अहमद कुरैशी बतौर अध्यापक 16 वर्षों से कार्यरत है। आरोप है कि शुक्रवार (27 सितंबर 2024) को लईक अहमद ने अपने मोबाइल पर नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाई। इसी दौरान उसने छात्राओं से छेड़खानी भी की। छात्राओं ने घर आ कर परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो परिजन भड़क उठे।