Dastak Hindustan

ट्विटर संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति

नई दिल्ली :- दुनिया की करीब 8 बिलियन की आबादी में कुल 2,781 अरबपति हैं और इन 2,700 से ज़्यादा अमीर लोगों की सूची में से सिर्फ़ तीन ही ऐसे हैं जिनकी कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर के बराबर या उससे ज़्यादा है। मेटा के सह संस्थापक और संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी 200 बिलियन डॉलर के साथ सबसे अमीर अरबपतियों के समूह में शामिल हो गए हैं। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पहले से इस समूह में शामिल हैं। लुईस वयूसन के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के समूह में शामिल होने से कुछ ही फासले की दूरी पर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास 183 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

डेटाबेस कंपनी ओरैकल के लैरी एल्लीसन भी 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के क्लम से कुछ ही दूरी पर हैं और उनके पास 189 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में इस वर्ष 24.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है जबकि लैरी एल्लीसन के नेटवर्थ में 55.6 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास 113 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। जबकि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के पास 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 16.7 बिलियन डॉलर और गौतम अडानी के नेटवर्थ में इस साल 20.9 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *