Dastak Hindustan

अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दी करारी मात

काबुल :- अफगानिस्तान का वनडे में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला छह विकेट से जीतने के बाद अब अफगानिस्तान ने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 177 रन से करारी शिकस्त दी। शारजाह में खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 311 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 34.2 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ हाशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने बावुमा की टीम पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 सितंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ही एकमात्र टीम है जिसे अफगानिस्तान अभी तक नहीं हरा पाया है।

अफगानिस्तान की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 311 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, शारजाह का मैदान छोटा है और वहां छक्कों की जमकर बरसात होती है। अफगानिस्तान की पारी में रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए रियाज हसन के साथ 88 रन की साझेदारी निभाई। रियाज 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गुरबाज ने रहमत के साथ दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई। रहमत 66 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज ने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया, लेकिन इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। अजमतुल्लाह ने भी शानदार पारी खेली और 50 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से तूफानी 86 रन बनाए।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *