नई दिल्ली :- टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियो में हैं। जब से दलजीत कौर ने दूसरी शादी की है तब से ही वह हेडलाइन में बनी हुई हैं। बता दें कि दलजीत कौर ने पिछले साल ही निखिल पटेल से शादी की थी। और शादी करके वह उनके साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दलजीत कौर और निखिल के बीच अनबन चलने लगी और दलजीत भारत आ गईं। भारत आने के बाद उन्होंने पति निखिल पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए। वहीं निखिल ने भी दलजीत को लीगल नोटिस भेजा।
दलजीत का कहना है कि निखिल SN को डेट कर रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले ही निखिल सफीना नजर के साथ मुंबई में नजर आए थे। दोनों की इन तस्वीरों को सबूत बनाकर दलजीत ने पुलिस में निखिल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। वहीं दो दिन पहले निखिल की उंगली में अंगूठी देख दलजीत कौर फिर नाराज हुईं और उन्होंने निखिल और सफीना को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खरीखोटी सुनाईं।
वहीं अब बताया जा रहा है कि सनीफा नजर और दलजीत कौर के बीच तीखी नोकझोक हो गई है। सफीना ने दलजीत को कहा कि अगर वह उनका नाम इस तरह उछालेंगी तो वह उनकी पुलिस में शिकायत कर देंगी।