उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- उन्नाव थाना कोतवाली सदर के मगरवारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जिमपैक इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में मशीन में साड़ी फंसने से एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई। ग्राम अकबालपुर निवासी रोली सिंह(40) की मौत हो गई है।
रोली सिंह के पति को सूचना देकर बुलाया गया और उन्हें तुरंत रोली सिंह के साथ लीलामणि हॉस्पिटल-कानपुर भेजा गया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद रोली सिंह के परिजनों एवं अन्य फैक्टरी श्रमिको ने फैक्ट्री में हंगामा किया।सहयोगी श्रमिकों का आरोप है कि महिला की मौत तुरंत हो गई थी जो कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही है।हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों एवं परिजनों को समझाने का प्रयास किया।